Maharajganj

तराई का मौसम हुआ सर्द तो डीएम ने धूप में बैठ सुना फरियादियों का दर्द

 

महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- व्यक्तिगत जीवन में छठ घाट पर डाल लिए पानी मे खड़े होने का वाकया हो या आन ड्यूटी ठंड मे ब्लोअर के सुख के इतर धूप मे बैठ फरियाद सुनने का दृश्य नवागत जिलाधिकारी का सौम्य व सरल स्वभाव एवं तत्वरित न्याय दिलाने की कार्यशैली आम जन को खूब भा रही है। वीआईपी कल्चर से दूर साधारण व्यक्तित्व के धनी जिलाधिकारी अनुनय झा जनपद के विकास को लेकर काफी सक्रिय हैं तो पीड़ितो का दर्द सुन समस्याओ के निदान को लेकर तत्पर दिख रहे हैं।तराई मे ठंड की आहट के बीच जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट के बाहर मैदान मे बैठ फरियादियों की समस्याए सुनने लगे तो डीएम का सरल स्वभाव देख आमजन से लेकर कर्मचारी तक चौक गये।जनपद में सृजनात्मक कार्यो को लेकर जिलाधिकारी काफी एक्टिव हैं जिसकी चर्चा प्रबुद्ध जन से लेकर आमजनो तक हो रही है।सोमवार को जिलाधिकारी फरियादियों की समस्याए सुनने बेठे तो पीड़ितों ने बेधड़क बेबाक अपनी पीड़ा जाहिर की।गरीबो व पीड़ितो का दर्द सुन जिलाधिकारी ने सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओ के निस्तारण का निर्देश दिया।डीएम की सरलता व सहजता देख फरियादी न्याय के विश्वास के साथ चेहरे पर मुस्कान लिए लौटे।दोपहर 12 बजे तक जिलाधिकारी ने 30 फरियादियों की समस्या को सुन अधिकारियों को निस्तारण का निर्देश दिया।

यह भी पढ़ें : Maharajganj : एसपी ने की फेरबदल,ठूठीबारी थानाध्यक्ष को किया लाइन हाजिर, बरगदवा थानेदार को सौंपी यूपी 112 का कमान, देखें सूची